RAIPUR : ग्राम पंचायत देवरी की सबसे युवा महिला सरपंच बनी श्रीमती चेतन टेकचंद साहू 113 वोट से जीता चुनाव
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2024-2025 : विकास खंड आरंग जिला रायपुर ग्राम देवरी में विगत दिनों हुए पंचायत चुनाव में श्रीमती चेतन टेकचंद साहू ने अपनी प्रतिद्वदी वर्तमान सरपंच श्रीमती उषा देवी साहू को 113 मतों से पराचित करते हुए जीत हासिल किया एवं ग्राम पंचायत देवरी के सबसे युवा महिला सरपंच निर्वाचित हुई I श्रीमती चेतन टेकचंद साहू ने जीत का श्रेय देवरी के ग्राम वासियों को दिया है I
