नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत जन समस्या निवारण पखवाड़ा शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 जोन 3 में आयोजित

आज दिनांक 5/08/2024 जन समस्या निवारण पखवाड़ा शंकर नगर वार्ड 30 में प्रातः 10 बजे से शिविर प्रारम्भ हुआ पार्षद सुमन राम प्रजापति ने बताया कि वार्ड के ही स्व सहायता समूह की महिलाओं को 6 लाख का चेक प्रदान किया गया ।साथ ही वार्ड निवासी जितेंद्र महानन्द को व्यापार हेतु पचास हजार की साहायता राशि प्रदान की गई ,इसके अलावा अनेको हितग्राहियो को तत्काल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बना कर दिया गया,साथ ही साथ राजस्व कार्य, नल जल बिजली से सम्बंधित कार्य भी तत्काल किये गए।इसके अलावा उपस्तिथ समस्त जनो को कपड़े का थैला भी वितरित किया गया जिससे प्लास्टिक का उपयोग कम से कम हो। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ,ज़ोन क्रमांक 03 के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू, ज़ोन कमिश्नर जशदेव बामबरा उपस्थित थे I

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत जन समस्या निवारण पखवाड़ा शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30  जोन 3 में आयोजित