रायपुर पार्षद शीतल कुलदीप बोगा से क्यों नाराज हैं गुरु घासीदास वार्ड की आम जनता ?

रायपुर नगर निगम के गुरूघासी दास वार्ड में हुआ hbnnews72 टीम का दौरा जिसमे वार्ड की जनता से पूछा गया पार्षद का 4 वर्षों का कार्यकाल तो लोगो ने कहा पार्षद शीतल कुलदीप बोगा वार्ड भ्रमण पर आती नहीं है, सफाई व्यवस्था चरमरायी हुई है नालियां जाम पड़ी है , वार्ड के सिन्धी कॉलोनी के लोगो ने कहा की पार्षद कांग्रेस पार्टी से आती है