अशोका बिरयानी में महिला के सामने गाली -गलौज - धमकी

तेलीबांधा पुलिस ने अशोका बिरयानी रस्टोरेंट के मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ महिला के सामने उनके पति के साथ गाली गलौज करने और धमकी देने के मामले में जुर्म दर्ज किया है I घटना तीन महीने पहले की है मामले में जाँच जारी है I

अशोका बिरयानी में  महिला के सामने गाली -गलौज - धमकी