परिसीमन के विरोध में वकालत करने विधायक पुरन्दर मिश्रा तैयार

नगर निगम जोन 2 कमिश्नरी के देवेन्द्रनगर क्षेत्र अंतर्गत शहीद हेमू कालाणी वार्ड के परिसीमन मामले में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा ने नागरिकों के लिए कोर्ट तक की लड़ाई छेड़ने की बात कह दी I 1 अगस्त की शाम इस वार्ड के पार्षद हरदीप सिंग होरा ने वार्ड में एक जनसभा आयोजित की थी I इसमें वार्ड के दो मोहल्ले साईं नगर और भाटापारा जिसे परिसीमन में मौदहापारा वार्ड में शामिल किया गया है, इसका वहां रहने वाले ढाई हजार लोगों के विरोध कर दिया I इसी के लिए विरोध स्वरूप वार्ड में ही जनसभा आयोजित की गई इसमें आये विधायक पुरन्दर मिश्रा ने स्पष्ट कर दिया की वे उत्तर विधानसभा क्षेत्र के किसी भी वार्ड में परिसीमन के पक्ष में नहीं है I उन्होंने कहा कि पेशे से वकील हूँ इसलिए यहाँ यदि नागरिकों के विरोध के बावजूद दो मोहल्ले लो दूसरे वार्ड में शामिल किया गया तो वकील बनकर कोर्ट में नागरिकों की लड़ाई लड़ने खड़े हो जायेंगे I

परिसीमन के विरोध में वकालत करने विधायक  पुरन्दर मिश्रा तैयार